सावन महोत्सव मे महिलाओं ने
की जमकर मस्ती:डॉ.अंजना
रांची: रिंग रोड सिमालिया,धौनी फार्म हाउस के निकट ट्यूलिप अस्पताल परिसर मे डॉ.अंजना सिंह के अध्यक्षता मे हॉस्पिटल एवं आस पास की महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर जमकर मस्ती की और सावन महोत्सव मनाई।महिलाओं ने कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान भोले शंकर जी के आरती के बाद किया।बबीता राय एवं कादंबिनी भारती के निर्देशन मे महिलाओं ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय नृत्यगान पेश किया।वहीं ममता कुमारी एवं कमला कुमारी के चुटकुले से महिलाओं ने अपनी हसीं रोक ना पा रहीं थीं।इसके पूर्व ट्यूलिप अस्पताल के डायरेक्टर जितेंद्र सिन्हा के अध्यक्षता मे पवित्र माह सावन के शुभअवसर पर निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन हुआ जिसमें नोभानगर, दलादिली चौक,सिमलिया, कटहल मोड़,रातु काठीताड़ के 69 मरीजों की जांच कर उन्हें दवा भी दी गई।इस मौके पर मुख्यअतिथि सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.एम.एन. सिंह एवं विशिष्ट अतिथि छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, जसलोक अस्पताल के संचालिका डॉ.अंजना सिंह मौजूद थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.डी.मिश्रा,ललिता किशोर,सीमा कुमारी,सपना पांडे,निक्की सिंह,संगीता एवं हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं सिस्टर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रसाद वितरण एवं जलपान के साथ कार्यक्रम की समापन हुई।
0 Comments