पवित्र माह सावन के आगमन पर खुशियां मनाई गई
रांची:छात्र क्लब साधना मंच (यूनिट,छात्र क्लब ग्रुप) के तत्वावधान मे क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता मे पवित्र माह सावन के आगमन पर बूटी मोड़,रवि स्टील विवेकानंद कॉलोनी एवं शांति नगर चटकपुर मे नृत्यगान,पौधा एवं जरुरतमंदों के बीच बैंडेज कॉटन,डेटॉल,सेनेटरी,नेपकिन आदि सुरक्षा कीट वितरण कर खुशियां मनाई गई जिसका नेतृत्व मंच के सुबोध कुमार शर्मा, डॉ.आर.के.हाजरा,गौरव शर्मा,रिंकू शर्मा,ममता पसारी,रेणु मौर्या ने किया।महोत्सव मे बच्चें एवम महिलाओं ने रंगारंग नृत्यगान एवं सावन गीत प्रस्तुत की।महोत्सव मे निर्णय लिया गया क्लब के सभी स्वयंसेवक अपने अपने क्षेत्र से गुजरने वाले कावरियों को चुनरी,पत्ता,आदि भेंटकर सम्मानित एवं शर्बत एवं चाय पिलाकर स्वागत करेंगें।
कार्यक्रम की शुभारंभ भोले शंकर जी के वंदना से हुई।इसके पूर्व मानव कल्याण के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ सेवा कार्य के लिए समाजसेविका पायल सोनी जी को क्लब की ओर से अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर अनिल शर्मा,अशोक कुमार राणा,अनिल गुप्ता,रविन्द्र शर्मा,राजकिशोर राणा,गणेश शर्मा,चंदन शर्मा आदि उपस्थित थे।
0 Comments