गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हुआ
कार्यशाला एवं सुरक्षा कीट का वितरण
रांची: गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर इटकी रोड बाजरा स्थित जसलोक हॉस्पिटल मे स्वास्थ्य कार्यशाला एवं सुरक्षा कीट का वितरण हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक एवं जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.जितेंद्र सिन्हा की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप मे सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल के संस्थापक निदेशक डॉ.एम.एन.सिंह एवं विशिष्ट अतिथि छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा मौजूद थे।कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु वंदना एवं सरस्वती वंदना से हुई। कार्यशाला मे गांव के महिला पुरुष शामिल थे।मुख्यवक्ता महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.वीनू कुमारी एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ.डी.मिश्रा ने कार्यशाला को संबोधित किया।डॉ.वीनू कुमारी ने कहा बरसात के मौसम मे जरा भी शारीरिक कष्ट हो तो रोग ना छुपाएं यथाशीघ्र डॉक्टरों से संपर्क करें अन्यथा बीमारी बढ़ते जायेगी साथ ही बरसात के मौसम मे ताजे भोजन ही करें वहीं डॉ.डी.मिश्रा ने कहा बरसाती मौसम मे खान पान नियमित रूप से करें और हल्का करें।ताजे हरी सब्जियां एवं फल का सेवन जरूर करें।डॉ. जितेंद्र सिन्हा एवं डॉ.एम.एन.सिंह ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। बाजरा,इटकी रोड नोभानगर एवम् कार्यशाला मे उपस्थित गांव के लोगों के बीच बैंडेज,डिटॉल साबुन,रूई,बाम,कपड़े की थैली आदि वितरण कर कार्यक्रम की समापन्न हुई।कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकिता आकंछा, रेखा कुमारी,शुशीला कुमारी,शिकेंदर कुमार साहु,दीपा कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments