भगवा नारी सेना ने मिस एंड मिसेज सावन प्रतियोगिता का किया आयोजन :100 प्रतिभागियों ने भाग लिया

भगवा नारी सेना ने मिस एंड 

मिसेज सावन प्रतियोगिता 

का किया आयोजन :100 

प्रतिभागियों ने भाग लिया










रांची : गत दिनों भगवा नारी सेना के द्वारा मिस एंड मिसेज सिजलिंग सावन प्रतियोगिता किया गया।इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।प्रोग्राम का शुभारंभ पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शहदेव एवं समाजसेवी संजय पांडे के द्वारा किया गया।विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन तनुश्री सरकार, समाजसेवी भरत काशी भी मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में मिसेस सावन सिजलिंग डाइटिशियन विजेता कुमारी फर्स्ट,रनअप डालिया रॉय सेकेंड,रनरअप शीतल वर्मा मिस में सावन सिजलिंग जिया कुमारी,फर्स्ट रनर अप अंशिका सहाय, सेकेंड रनरअप खुशी हुई। अंतरा जयसवाल ने सरस्वती वंदना और डेजल डांस एकेडमी के बच्चे ने रंगारंग डांस को स्टेज पर दिखाया वही भगवा नारी सेना की अध्यक्ष पिया बर्मन ने कहा कि समाज में रहते हुए हर महिलाओं को एकजुटता का परिचय देना है और हमेशा अच्छे वर्ग और सोशल वर्क कराते रहना है।भगवा नारी सेना का लक्ष्य यही है कि हर नारी को सशक्त बनाना और एकजुटता का परिचय देना। ऑर्गेनाइजिंग टीम में बीना सिंह नीतू बजाज,नीलू सिंह,मीरा सिंह, रूपम भगत,नीतू सिंह,वीणा श्री रश्मि बेसरा,संदीपिका रॉय,खुशी काकन शालिनी,शिवांगी मित्रा, उषा अनुरागिनी आदि मौजूद थे।

यह जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने दी।

Post a Comment

0 Comments