आई.सी.डी.के तत्वावधान मे
हुआ सेमिनार का आयोजन
रांची: इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट (आई.सी.डी)के तत्वावधान में आधुनिक दंत चिकित्सा पद्धति पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन जेएससीए स्टेडियम धुर्वा रांची में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का आयोजन डॉ.राजीव लाल अध्यक्ष सेक्शन 6 इंडिया,नेपाल,श्रीलंका एवं डॉ.अमित राम (पटना)जोनल रिजेंट ईस्ट जोन की ओर से किया गया।
सेमिनार को मुख्यवक्ता गुरु गोविंद इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलपति पदमश्री प्रोफेसर डॉ.महेश वर्मा एवं आई.सी.डी.सेक्शन 6 के मुख्य सचिव डॉ.वाई.के.विरमानी (दिल्ली )ने संबोधित किया।मुख्य वक्ता डॉ.प्रो.महेश वर्मा ने विभिन्न बिमारियों के साथ साथ दांतो के आधुनिक चिकित्सा पद्धति पर प्रकाश डाला वही डॉक्टर वाई.के.विरमानी (दिल्ली)में कहां कोविड के उपरांत डेंटल सर्जन कैसे करनी चाहिए जिससे बीमारी ना फैले,इस पर विस्तृतरूप से प्रकाश डाला।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.राजीव लाल,मंच संचालन राँची के प्रख्यात ऑर्थॉडॉंटिस्ट प्रो.डॉक्टर अंशु साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डॉ.अमित राम ने किया।सेमिनार को प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कोहली ब्रिगेडियर पद्म भूषण पूर्व अध्यक्ष डेंटल कौंसिल ऑफ़ इंडिया (दिल्ली),डॉक्टर राजेश चांदना पूर्व इंटरनेशनल अध्यक्ष सेक्शन 6, डॉक्टर शरद कपूर (दिल्ली),झारखण्ड के ड़ेंटल काउन्सिल अध्यक्ष एवं इग्ज़ेक्युटिव मेम्बर डॉक्टर विवेक सिंह ,डॉक्टर मीरा वर्मा (दिल्ली),रिम्स ड़ेंटल कॉलेज रांची के प्रो.डॉ.एन.एन.सिंह (डीन) ने भी संबोधित किया।मौके पर छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा जी की भी मौजूदगी रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से प्रोफेसर डॉक्टर अनुराग राय,प्रिन्सिपल डॉ.तनोज कुमार,सर्जन डॉ.संजीव लाल,
धनबाद के विश्वविख्यात डॉक्टर सौरभ पूर्वे,राँची के वरिष्ट एवं प्रख्यात डॉक्टर सुब्रतो चौधरी, इम्प्लांटोलोजिस्ट डॉ.डी. के.भगत,डॉक्टर श्रुति साहू गुप्ता, मोनिका पूर्वे,शिवानी साहू, कृतिका इंटरप्राइजेज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments