समाजसेवा भी एक धर्म है:गणेश सिंह
रांची: को लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर के अध्यक्ष पीएमजेएफ (PMJF) लायन गणेश सिंह के नेतृत्व मे ग्रेटर क्लब के द्वारा हटिया सिंह मोड़ लटमा रोड स्थित अपना घर वृद्धा आश्रम मे फूड फॉर हंगर के तहत पौष्टिक आहार वितरण किया गया।जिसके प्रोजेक्ट चेयरमैन द्वितीय उपाध्यक्ष लायन श्रवण वर्णवाल जी थे।मौके पर लायन गणेश सिंह ने कहा समाजसेवा भी एक धर्म है।ग्रेटर क्लब ने समय-समय पर
निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर, पौधारोपण,गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र वितरण,प्याऊ स्थापित आदि आदि सामाजिक कार्य कर लोकप्रियता भी हासिल की है इसके लिए मैं ग्रेटर क्लब के सभी लायनों को बधाई देता हूं एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार प्रकट करता हूं।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्यरूप से पीएमजेएफ लायन धर्मेंद्र सिन्हा,प्रथम उपाध्यक्ष लायन संजीव चौधरी, कोषाध्यक्ष लायन राजेश त्रिपाठी सह कोषाध्यक्ष लायन बाला सिंह, समाजसेवी शिव किशोर शर्मा सहित लायन सुनील वर्मा,लायन पुष्पलता जी,लायन विजेता जी,लायन रश्मी जी,लायन दीपाली जी आदि आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments