काशी सांसद संस्कृत महोत्सव के चौथे दिन भी प्रतिभागियों ने मचाया धमाल

 काशी सांसद संस्कृत महोत्सव के चौथे दिन 

भी प्रतिभागियों ने मचाया धमाल 




वाराणसी (राम आसरे)। रोहनिया आराजी लाइन सोमवार को काशी सांसद संस्कृत महोत्सव के चलने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रम के आज चौथे दिन 19 वर्ष के ऊपर के प्रतिभागियो ने भाग लिया। न्याय पंचायत काशीपुर के तत्वाधान में चल रहे संस्कृत महोत्सव कार्यक्रम प्रभारी रामदुलार ने बताया कि प्रधानमंत्री और जिला प्रशासन का हम सभी लोगों को सादर आभार और अभिनंदन करना चाहिए। जिले भर में चल रहे इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से गांव घर के उन बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। जिनकी प्रतिभा आज तक छुपी हुई थी। और उन बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं मिल रहा था।
प्रभारी रामदुलार ने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस काशी सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम को लोगों द्वारा बहुत प्यार मिल रहा है। और ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोग काशी की संस्कृति को जान समझ रहे हैं और अपनी काशी संस्कृति के प्रति जागरूक भी हो रहे हैं।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी रामदुलार, काशीपुर ग्राम प्रधान विजय कुमार श्रीवास्तव, चंदन सिंह, सतीश चंद्र चौधरी, आरती प्रभा, सत्य प्रकाश पाल, अनीता देवी के अलावा आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments