हापुड़ कांड कहर के खिलाफ प्रदेश भर के वकील तीन दिन की हड़ताल पर

 हापुड़ कांड कहर के खिलाफ प्रदेश भर

 के वकील तीन दिन की हड़ताल पर



एटा(राम आसरे)। हापुड़ कांड से आहत उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आव्हान पर तीन दिन की हड़ताल का रिहर्सल शुरू हो चुका है। सोऊ से प्रदेश भर में वकील समुदाय चार सितंबर से छः सितम्बर तक हड़ताल पर रहेगा। इसके बाद समझा जा रहा है यह वकील आंदोलन नए रूप रंग में सामने आ सकता है ? इस क्रम में एटा बार एसोशियेशन के अध्यक्ष अशोक सिकरवार एडवोकेट एवं गिरीश चंद्र शर्मा एडवोकेट के आवाह्न पर सैकड़ों वकील बार एसोसिएशन के कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे रहे। एटा बार एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि-हापुड़ कांड में दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर निलंबन की कार्यवाही की जाए। इस दौरान प्रदेश भर अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज किए गए झूंठे मुकदमे तत्काल वापस किए जाएं। हापुड़ कांड में घायल अधिवक्ताओं को तुरंत इलाज के लिए पचास लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए जाएं। प्रदेश में अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर अधिवक्ताओं की जान माल का संरक्षण किया जाए। उक्त ज्ञापन प्रेषण के बाद अनेक अधिवक्ता धरने पर बैठे। जिनमें सर्वश्री अशोक कुमार सिंह सिकरवार (अध्यक्ष), गिरीश चंद्र शर्मा(महा सचिव), राजेंद्र शर्मा, राजू बेदी एडवोकेट, आदेश सक्सेना एडवोकेट, उदयराज सिंह(वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अरुण उपाध्याय एडवोकेट(उपाध्यक्ष), प्रवीन चतुर्वेदी, राजेश कुमार चौहान एडवोकेट धरने में शामिल हुए। पूरा दिन बार एसोसिएशन परिसर हापुड़ कांड के विरुद्ध गुस्से भरी प्रतिक्रियाओं से गूंजता रहा।

Post a Comment

0 Comments