चौथे दिन भी लाठीचार्ज का विरोध, हड़ताल पर रहे अधिवक्ता

 चौथे दिन भी लाठीचार्ज का विरोध, 

हड़ताल पर रहे अधिवक्ता



कौशांबी(राम आसरे)। हापुड़ न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ताओं पर बबरतापूर्वक हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को चौथे दिन भी चायल तहसील के अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर रहे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए हापुड़ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम चायल को ज्ञापन दिया।
इस दौरान आक्रोशित अधिवक्ताओं ने चायल तहसील परिसर में दरी बिछाकर बैठ गए और शाम 5 बजे तक बैठेंगे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहीं पर वकील बैठ गए धरना प्रदर्शन कर रहे।अधिवक्ताओं ने कहा कि हापुड़ जनपद में बुजुर्ग और महिला अधिवक्ताओं के साथ अन्य अधिवक्ताओं पर भी बर्बरता पूर्वक पुलिस ने लाठी चार्ज किया है जिससे तमाम अधिवक्ता गंभीर तरीके से घायल हैं। जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की जाती है। इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह यादव, मंत्री राजेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह, घनश्याम कुमार एडवोकेट, रामनरेश पटेल एडवोकेट, अजीत पटेल एडवोकेट, राजेंद्र एडवोकेट विद्यासागर एडवोकेट, सुभाष एडवोकेट, निरंजन एडवोकेट, सुनील कैथवास, बलवंत सिंह एडवोकेट, दुष्यंत सिंह एडवोकेट, विनीत सिंह एडवोकेट, त्रिभुवन सिंह एडवोकेट, विनय सिंह एडवोकेट आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments