"एक शिक्षा सबो का अधिकार" यात्रा हुआ प्रारम्भ :

"एक शिक्षा सबो का

 अधिकार" यात्रा हुआ प्रारम्भ 



शिक्षा के व्यापारीकरण के विरुद्ध आज दिनांक 22 अप्रैल 2024 को पांकी के राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना करके यात्रा प्रारंभ किया। यात्रा प्रारंभ होते हैं स्थानीय नागरिकों के द्वारा यात्रा के विषय को देखकर पूर्ण समर्थन दिया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि यात्रा को हमारा पूरा समर्थन है और हम सभी इस शिक्षा के व्यापारी करण से त्रस्त है और सभी लोग अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। जिस पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है। इस यात्रा में समाजसेवी कमलेश कुमार सिंह, मजदूर नेता राकेश सिंह, शिव शिष्य परिवार धनंजय राय, समाजसेवी लड्डू जी, बबलू चावला, रजनीश, नागेंद्र गुप्ता रिद्धि एवं सिद्धि सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे । यात्रा का विश्राम स्थल आआज़ कुन्दरी में होगा, एवं कल यात्रा पुनः कल 23 अप्रैल को प्रारंभ होगी।

यह यात्रा काफी उत्साहित करने वाला है एवं जन भावना को देखते हुए लोगों का समर्थन जिस प्रकार से इस यात्रा को मिल रहा है उम्मीद है कि कल मेदनीनगर में यात्रा के समय हजारों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहेंगे एवं 4:00 बजे उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर यात्रा की समाप्ति अगले निर्णय तक कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments