बीएसएनएल भवन में लगी भीषण आग, अग्निशमन की चार गाड़ियों ने संभाला मोर्चा

बीएसएनएल भवन में लगी भीषण आग, 

अग्निशमन की चार गाड़ियों ने संभाला मोर्चा



प्रयागराज (राम आसरे)। कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के भवन के बगल ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग से भारत संचार निगम लिमिटेड के भवन को चपेट में ले लिया। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि सिविल लाइंस कोतवाली के पीछे भारत संचार निगम लिमिटेड के बगल ट्रांसफार्मर में आग लगी है और उसी वजह से आग भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रथम तल व तृतीय तल पर भीषण आग लग गई। तत्काल पंहुची फायरबिग्रेड की चार गाड़ियों ने मोर्चा संभालते हुए घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
आग लगने से भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का नेटवर्क धड़ाम हो गया। जिसे ठीक होने में लगभग दो-तीन लग सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments