जिला निर्वाचन अधिकारी ने कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित करते हुए वहां पर मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कम मतदान 

प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित करते हुए वहां 

पर मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु विशेष कार्यक्रम

 आयोजित कराये जाने के दिए निर्देश






प्रयागराज (राम आसरे)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन सम्बंधी कार्यों की समयबद्ध तैयारी एवं निर्वाचन को सकुशल, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराने हेतु नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्येक नोडल अधिकारियों से उनके दायित्वों से सम्बंधित कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने मतदान कार्मिंकों की नियुक्ति, रैण्डमाइजेशन, डाटा फीडिंग व उनके प्रशिक्षण से सम्बंधित समस्त कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी मतदान कार्मिंक के खाता संख्या व आईएफएससी कोड गलत अंकित हो, तो अपने कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से सुधार करवा लें। जिलाधिकारी ने जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रमों के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक से जानकारी प्राप्त करते हुए हाईकोर्ट व डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से समन्वय कर विशेष जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व बीएलओ के माध्यम से प्रत्येक बूथ पर मतदान से सम्बंधी जानकारी दिए जाने हेतु चुनावी पाठशाला का आयोजन अवश्य कराये जाने व चुनावी पाठशाला में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कार्यवृत्ति को रजिस्टर में अंकित किए जाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने बीएलओ के माध्यम से हर घर जाकर मतदाता पर्ची वितरित किए जाने के साथ मतदाताओं को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग किए जाने हेतु जागरूक करने के लिए भी कहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विगत निर्वाचनों में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित करते हुए वहां पर वोटर टर्नआउट हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के निर्देश दिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों पर आधारभूत न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए प्रत्येक बूथ पर छाया, पीने के पानी, टॉयलेट, प्रकाश की व्यवस्था, मेडिकल किट, रैम्प सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर लिए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्टेªटों/उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने वेब कॉस्टिंग हेतु चिन्हित बूथों पर चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने व बूथ सम्बंधी विवरण की पेंटिंग कराये जाने हेतु सम्बंधित नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने मण्डी में जलकल विभाग के अधिकारियों से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नजूल से पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था, मानचित्र, विधान सभावार निर्वाचन क्षेत्रों के स्ट्रांग रूमों की तैयारी, स्ट्रांग रूमों के अंदर ईवीएम रखे जाने हेतु चिन्हीकरण आदि कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों से निर्वाचन सम्बंधी समस्त कार्यों को निर्धारित किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार समयबद्ध ढंग सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय सिंह, अपर जिलाधिकारी नजूल प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, सभी उपजिलाधिकारीगण सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments