अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, रांची में जिला स्तरीय TLM मेला का आयोजन

अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ

 शाहदेव जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट

 विद्यालय, रांची में जिला स्तरीय 

TLM मेला का आयोजन



कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा किया गया

निपुण समागम 2024 के तहत प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों द्वारा निर्मित TLM का जिला स्तरीय मेला

रांची में जिला स्तरीय TLM मेला का आयोजन

आज दिनांक 25जून 2024 को अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में संपन्न हुआ । यह रांची में निपुण समागम 2024 के तहत प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों द्वारा निर्मित TLM का जिला स्तरीय मेला था I

इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। मेले में सभी ब्लॉक से शिक्षकों के द्वारा बनाये गए भाषा, गणित, अंग्रेजी और बहुभाषा से सम्बंधित TLM को प्रदर्शित किया गया I मेले में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूलों से आये शिक्षकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्कता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए यह जरुरी है कि समय-समय पर कक्षा कक्ष में भी इस तरह के TLM का निर्माण अथवा इसका उपयोग होना अति आवश्यक है। उन्होंने राज्य स्तर पर होने वाले TLM मेले के लिए सभी शिक्षकों को शुभकामनाऐं दी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, श्री विनय कुमार ने बच्चों की शिक्षा में TLM की महत्ता और इसके उपयोग पर विस्तृत चर्चा की ।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, के.आर.पी एवं गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि रूम टू रीड, संपर्क फाउंडेशन उपस्थित रहे I

Post a Comment

0 Comments