सुधा एंड अरमान मेमोरियल
चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बापू वाटिका
में कल्पतरू समेत 50 फलदार
वृक्ष का पौधा लगाया गया
चेरी, लीची, आम, अमरूद, आंवला, अर्जुन, जरकंडी, अशोक समेत अन्य महत्वपूर्ण पौधे लगाए गए
रांची : आज दिनांक 15 जुलाई सोमवार 2024 को पूर्वांहन 7:30 बजे राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में सुधा एंड अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट रे ऑफ होप द्वारा दुर्लभ पौधा कल्पतरु समेत फलदार पौधे चेरी, लीची, आम, अमरूद, आंवला, अर्जुन, जरकण्डी, अशोक समेत अन्य 50 पौधे लगाए गए।
ट्रस्ट द्वारा विगत एक वर्ष से लगातार अभियान चलाकर राजधानी रांची एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी फलदार वृक्ष लगाए जाते रहे हैं। कई खेल मैदान एवं पार्क को भी गोद लेकर वहां स्वच्छता और सौंदर्यीकरण और विद्युत साज सज्जा किए जा रहे हैं।
आज इस अवसर पर सुधा एंड अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट रे ऑफ़ होप के अध्यक्ष समाजसेवी अधिवक्ता शुभनारायण दत्त, मनोज श्रीवास्तव, बेंगा टाना भगत समेत सभी स्थानीय टाना भगत, बंधन उरांव, विजय दत्त पिंटू एवं सहायक पुलिस के दर्जनों पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे।
0 Comments