" पोषण भी पढ़ाई भी "अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रो पर प्रारंभिक बाल विकास ECD तथा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा ECCE दिवस महीने के प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय बुधवार को पेरेंट्स टीचर मीटिंग के तर्ज पर मनाने का निर्णय

" पोषण भी पढ़ाई भी "अंतर्गत 

आंगनबाड़ी केंद्रो पर प्रारंभिक 

बाल विकास ECD तथा प्रारंभिक

 बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा 

ECCE दिवस महीने के प्रत्येक 

प्रथम एवं तृतीय बुधवार को पेरेंट्स 

टीचर मीटिंग के तर्ज पर मनाने का निर्णय



झारखंड में कुल 38523 आंगनबाड़ी केंद्र है जिनमें यह दिवस मनाने हेतु मासिक गतिविधि पुस्तिका का निर्माण किया गया

15 जुलाई से 17 अगस्त तक 11 बैचों में राज्य स्तर पर आयोजित

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित," पोषण भी पढ़ाई भी "अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रो पर प्रारंभिक बाल विकास ECD तथा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा ECCE दिवस महीने के प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय बुधवार को पेरेंट्स टीचर मीटिंग के तर्ज पर मनाने का निर्णय लिया गया है।

झारखंड में कुल 38523 आंगनबाड़ी केंद्र है जिनमें यह दिवस मनाने हेतु मासिक गतिविधि पुस्तिका का निर्माण किया गया है इस पुस्तिका के उपयोग के लिए मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिनांक 15 जुलाई से 17 अगस्त तक 11 बैचों में राज्य स्तर पर आयोजित की गई है । इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को इन दिवस को मनाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया है । मास्टर ट्रेनर की पहले बैच की प्रशिक्षण का समापन दिनांक 16 जुलाई को किया गया जिसमें पलामू तथा लातेहार जिला के परियोजना क्षेत्र से चयनित महिला पर्यवेक्षिका और चयनित आंगनबाड़ी सेविका सम्मिलित हुई। इस प्रशिक्षण में निदेशक समाज कल्याण श्री शशि प्रकाश झा ,सहायक निदेशक श्रीमती कंचन सिंह ,समाज कल्याण निदेशालय के कर्मी एवं सपोर्ट एजेंसी UNICEF ,DEVNET विक्रमशिला, एकजुट एवं TRI के प्रतिनिधि शामिल हुए जिन्होंने तकनीकी सहयोग से ECD एवं ECCE के सत्रों का आयोजन किया।

Post a Comment

0 Comments