जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त,
रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने अपने
अधीनस्थ राजस्व कार्यालयों को
भूमि विवादों को न्यूनतम स्तर पर ले
जाने हेतु सार्थक पहल करने का निर्देश दिया है
जिसको लेकर बुंडू निबंधन कार्यालय में, आज दिनांक- 25 मार्च 2025 सभी हितधारकों, यथा डीड राइटर्स, बार एसोसिएशन आदि के साथ बैठक कर यह समझाने का प्रयास किया कि भविष्यगत भूमि विवादों को न्यून करने के लिए , निबंधन के पूर्व लिखित बंटवारे की प्रक्रिया को अपनाना चाहिए जिसके लेकर सभी सहमत जाहिर की प्रयोग के तौर पर पहले इसे राहे अंचल से संबंधित दस्तावेजों के निबंधन हेतु शुरू किया जा रहा है।
जानकारी हो की संयुक्त जमाबंदी वाली जमीन की बिक्री लोग बिना बंटवारा किये ही कर देते हैं, जिसके कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

0 Comments