बिजली बिल सिस्टम से जनता
परेशान,बिजली बिल निकालने
में देरी हो रही बन रही है परेशानी
का कारण,बिजली बिल प्रणाली बनें सरल
JBVNL की वर्तमान बिजली बिल प्रणाली से आम जनता परेशान हैं, लोगो को बार बार बिजली विभाग के ऑफिस की दौड़ लगाना पड़ रहा है,उन लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल या नेट मोबाइल नहीं है, आसान और सामान्य बिल प्रणाली की आवश्यकता हैं,अभी भी बहुत से लोगों के पास नेट मोबाइल व्यवस्था नहीं है, खासकर वरिष्ठ नागरिक के पास,वास्तविक बिल में बहुत भ्रम है.
बिजली बिल में देरी के कारण लोगों को भारी भरकम बिल की समस्या से जूझना पड़ रहा है,सही समय पर मासिक बिजली बिल नहीं मिल रहा है ! आरामदायक और उचित बिजली बिल प्रणाली की आवश्यकता है !! ये सारी समस्या स्मार्ट मीटर सिस्टम पोस्ट पेड प्री पेड बिल सिस्टम उत्पन्न हुआ है !!
सरकार ने बिजली विभाग को भी सरकारी ईमेल आईडी दिया हैं, कई उपभोक्ता अपनी शिकायत ेईमेल के द्वारा भी भेजते हैं पर उसपे कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं ।
उपभोक्ताओं की मांग है कि बिजली बिल प्रणाली को सरल बनाया जाए एवं वर्तमान बिल की भी जांच करने की आवश्यकता !! इस विषय पर सरकार और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को उचित कदम उठाने की जरूरत है !! जेबीवीएनएल अधिकारी से अनुरोध कृपया अपनी सरकारी मेल आईडी भी देखा करे !!


0 Comments