संदिग्ध परिस्थितियों में बबूल
के पेड़ से लटकती मिली
युवक की लाश, परिजनों ने
लगाया हत्या का आरोप-
जौनपुर। जनपद के तहसील मछलीशहर क्षेत्र के थाना पवांरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत गौहानी गांव में बबूल के पेड़ पर दिलशाद नामक युवक की फंदे से लटकती हुई लाश मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थानाक्षेत्र के अन्तर्गत खड़ारी गांव निवासी रुस्तम उर्फ मक्कर के दो बेटे हैं जिनमें दूसरे नम्बर पर दिलशाद ऊम्र लगभग 20 वर्ष था।बता दें कि मृतक की माता ने बताया कि रविवार की रात्रि करीब 9 से10 के बीच कुछ लोग मेरे घर आये और मेरे बेटे दिलशाद को लिवाकर चले गए लेकिन वह वापस नहीं लौटा। सुबह गांव खड़ारी से लगभग आठ सौ मीटर दूर गौहानी गांव के मुस्लिम बस्ती में एक बबूल के पेड़ पर फंदे से लटकती हुई लाश मिली। गांव के लोगों ने उसके घर व पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पवांरा थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह मयफोर्स के साथ पहुंच गयी। परिजन व गांव के लोग लाश को उतरने नहीं दे रहे थे।विरोध बढ़ता देख थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह सुजानगंज, थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह मछलीशहर व थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर सहित थाने की फोर्स बुला ली गयी। काफी समझाने बुझाने के बाद किसी तरह से पुलिस शव को पेड़ से नीचे उतारने में कामयाब हुई और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं गांव के लोग तरह-तरह की बात कर रहे थे। मृतक युवक शटरिंग का काम करता था। वहीं इस प्रकरण में मछलीशहर सीवो प्रतिमा वर्मा की अनुपस्थिति में सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर विधानसभा मुंगराबादशाहपुर अपना दल यस के भावी प्रत्याशी ई0 बृजमणि पटेल, गौहानी ग्राम प्रधान शिवसागर पाल व खड़ारी ग्राम प्रधान विजय बहादुर पटेल, पूर्व प्रधान अरुण दूबे, पूर्व प्रधान बिनोद पटेल सहित ग्राम सभा के हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 Comments