थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये माल में से सफेद धातु के टुकड़े बरामद

थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा

 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, 

कब्जे से चोरी किये गये माल में 

से सफेद धातु के टुकड़े बरामद


प्रयागराज। थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-481/2024 धारा 305 (A)/331 (4)/317 (2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त अरबाज उर्फ नाटे पुत्र मो0 सकीक निवासी मुन्ना मस्जिद जकीर की पुलिया थाना करैली जनपद प्रयागराज को सोमवार को धुस्सा हनुमान मंदिर के पास थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार किया गया व उसके कब्जे से चोरी किये गये माल में से सफेद धातु का टुकड़े बरामद किये गये। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि उक्त अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त अरबाज खान उर्फ कल्लू पुत्र सुकाड्डू मोहम्मद निवासी विहारी मोहल्ला मुजफ्फर बालू वाली गली चकिया थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को दिनांक 19.10.2024 को गिरफ्तार कर कारागार में निरुद्ध कराया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments