झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा : कुंदरी लाह बागान एंव लाह की खेती जल्द प्रारंभ कराई जाएगी

 

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण

 किशोर ने कहा : कुंदरी लाह 

बागान एंव लाह की खेती जल्द 

प्रारंभ कराई जाएगी




माननीय वित्त मंत्री झारखण्ड सरकार श्री Radha Krishana Kishore जी से मिलकर आज पलामू में "पलाश से रोजगार" सम्बन्धित विस्तृत वार्ता हुई, उन्होंने आश्वस्त किया कुन्दरी लाह बागान एवं लाह की खेती जल्द प्रारम्भ कराई जाएगी, इससे पलामू में रोजगार सृजन होगा, पलायन, बेरोजगारी का दंश झेल रहा पलामू का आर्थिक विकास होगा। हमने सुझाव दिया है कि जिला स्तरीय कमिटी बनाकर महोदय के देख रेख में काम हो तो बेहतर होगा, निम्नलिखित विभागों एवं पदाधिकारियों का नाम सुझाया है ...

1】श्री राधाकृष्ण किशोर, माननीय मंत्री झारखण्ड सरकार।

2】उपायुक्त, पलामू ।

3】वन प्रमण्डल पदाधिकारी, मेदिनीनगर वन प्रमण्डल, मेदिनीनगर।

4】जिला सहकारिता पदाधिकारी, पलामू ।

5】जिला कृषि पदाधिकारी, पलामू ।

6】प्रबंध निदेशक, झास्कोलैम्पफ, रांची।

7】अग्रणी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पलामू।

8】निदेशक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेकेंडरी एग्रीकल्चर, नामकुम, रांची। (IINRG-ICAR)।

9】जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, पलामू।

10】जिला समन्वयक, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, पलामू।
11】महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, पलामू।

12】जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जे एस एल पी एस, पलामू।

13】कमलेश कुमार सिंह, अध्यक्ष उद्घोष फाउंडेशन पलामू ।

Post a Comment

0 Comments