जनता दरबार में उपायुक्त- सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं

 

जनता दरबार में उपायुक्त-

सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची

 श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने 

सुनीं लोगों की समस्याएं




जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं से अवगत होते हुए मामले के यथाशीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री आज दिनांक- 18 मार्च 2025 को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार में लोगों की समस्याओं से अवगत हुए।

जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं से अवगत होते हुए उन्होंने मामले के यथाशीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जनता दरबार में एक फरियादी महिला ने उपायुक्त से गुहार लगाई की उनके नामकुम अंचल स्थित जमीन पर फर्जी डीड के आधार पर सामाजिक तत्वों द्वारा बाधा उत्पन्न कर घर बनाने नही दिया जा रहा है, जिसमें उपायुक्त द्वारा संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में बुजुर्ग ने मेसरा गाँव के एक गली में सड़क निर्माण कराने की गुहार लगाई। उन्होंने उपायुक्त से कहा की उन्हें आवागमन में परेशानी हो रही है, जिसपर उनके द्वारा उन्हें सड़क बनाने का आश्वासन दिया गया।

उपरोक्त के अलावा अन्य आवेदनों पर भी उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Post a Comment

0 Comments