रांची विश्वविद्यालय के अतिथि
शिक्षक मजबूर हुए रोड में
पकौड़ा छानने के लिए
रांची विश्वविद्यालय के 124 अतिथि शिक्षक आवश्यकता आधारित शिक्षक के साथ समायोजन के लिए राजभवन गेट के समक्ष पकोड़ा छानने के लिए मजबूर हो गए हैं। अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले बीच-बीच में नारा दे रहे थे कि तानाशाह कुलपति अजीत कुमार सिंहा इस्तीफा दो, उच्च शिक्षा पर उच्च शिक्षा सचिव राहुल पुरवार इस्तीफा दो।। संघ अध्यक्ष अरविंद प्रसाद में कहा कि हेमंत सरकार के अंतिम कैबिनेट में हम अतिथि शिक्षकों का आवश्यकता आधारित शिक्षक के रूप में सेवा लेने से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया था, परंतु उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से जो संकल्प बना वह इतना भ्रामक बना जिसके कारण समायोजन की जगह निष्कासन की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसके कारण अब हमें सड़क पर पकोड़ा बेचना पड़ रहा है। जबकि हम लोगों की नियुक्ति राज्य सरकार के द्वारा आवश्यकता आधारित शिक्षक से पहले हुई है।। संयोजक डॉ धीरज कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि 1609 संकल्प को खारिज किया जाए और हम लोगों की विश्वविद्यालय द्वारा अनुशंसा कर और आवश्यकता आधारित शिक्षक के रूप में समायोजित किया जाए। वही राजू हजम ने कहा कि कुलपति अजीत कुमार सिन्हा और उच्च शिक्षा के सचिव राहुल पुरवार की गलतियों का खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है, सरकार जल्द से जल्द संज्ञान लेकर हमारी समस्या का समाधान करें। राजभवन के समक्ष पकौड़ी बनाने वालों में डॉ रीना कुमारी, दीपशिखा, सूरज विश्वकर्मा, राजू हजम, डॉ ताल्हा नकवी, निहारिका महतो, शाहबाज आलम डॉ नाजिश हुसैन, डॉ अभिषेक, डॉ चक्षु पाठक, पूनम कुमारी, सतीश तिर्की, रफत आशीष प्रसाद, सबील लकड़ा, डॉ सुल्ताना परवीन, आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे |
0 Comments