जिला सलाहकार समिति
(PC & PNDT) की बैठक
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार बैठक
अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन और नवीकरण सहित अन्य बिंदुओं पर समिति ने लिया निर्णय
समिति द्वारा 06 सेंटर के रिन्यूअल की दी गई स्वीकृति
08 संस्थानों को मशीन के फॉर्म-B में एंट्री की दी गई स्वीकृति
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आज दिनांक 22 मार्च 2025 को जिला सलाहकार समिति (PC & PNDT) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान समिति द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन, रिन्यूअल, संस्थानों को मशीन के फॉर्म-B में एंट्री, चिकित्सकों की जॉइनिंग एवं USG मशीन खरीदने एवं प्रचार-प्रसार पर विचार-विमर्श किया गया।
अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन और रिन्यूअल के लिए प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार-विमर्श करते हुए समिति द्वारा 08 सेंटर के रजिस्ट्रेशन एवं अल्ट्रासॉउन्ड का निबंधन नवीकरण कुल- 06 की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में समिति द्वारा 08 संस्थानों को मशीन के फॉर्म-B में एंट्री एवं सर्टिफिकेट जांच के बाद कुल-19 चिकित्सकों का ज्वाइनिंग का अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेंटर का निश्चित समय अंतराल पर निरीक्षण करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में सिविल सर्जन, डॉ. प्रभात कुमार, समिति सदस्य, डॉ. वंदिता, डॉ. एस. बास्की एवं मजिस्ट्रेट श्रीमती अमृता खाका, NGO के प्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ), श्री प्रवीण कुमार सिंह, सहित अन्य सदस्य एवं PC & PNDT को-ऑर्डिनेटर श्री राकेश कुमार राय उपस्थित थे ।
0 Comments