उद्घोष फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश सिंह ने सुदिव्य कुमार मंत्री झारखंड सरकार से मुलाकात की

 

उद्घोष फाउंडेशन के अध्यक्ष

 कमलेश सिंह ने सुदिव्य कुमार

 मंत्री झारखंड सरकार से मुलाकात की



आज दिनांक - 22 मार्च 2025 को उद्घोष फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री कमलेश सिंह ने एशिया महादेश के सबसे बड़ा रंगीनी लाह केंद्र को इको फ्रेंडली पार्क के रूप में विकसित करने हेतु श्री सुदिव्य कुमार सोनू माननीय मंत्री झारखण्ड सरकार माननीय मंत्री, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग

से भेंट करके पलामू जिला अंतर्गत नीलाम्बर पिताम्बरपुर के ग्राम कुन्दरी में स्थित कुन्दरी लाह बागान के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।

श्री कमलेश सिंह ने जानकारी दिया कि एशिया फेम "कुन्दरी लाह बागान" का रकबा 421 एकड़ है। यह बागान वन विभाग के सुरक्षित वन क्षेत्र में आता है, जहां पर करीब 1 लाख से भी ज्यादा पलाश, कुसुम, बेर इत्यादि के लाह पोषक वृक्ष उपलब्ध है एवं 5 बड़े आहर जिसका रकबा 7- 8 एकड़ है। इन आहरों के मध्य में टापू भी बना हुआ है, साथ ही दो आहरों के तीन तरफ 20 - 25 फिट चौड़ी बांध बनी हुई है, उसके दोनों तरफ पलाश, कुसुम के पेड़ उपलब्ध है। कुन्दरी लाह बागान में लाह की खेती से हज़ारो लोगो को रोजगार भी मिल सकता है, हर्बल गुलाल यूनिट, लाह प्रोसिंग यूनिट की स्थापना भी हो गई है। बागान में पर्यावरण संरक्षण, रोजगार केंद्र, पर्यटन स्थल के रूप स्थापित हो सकता है।

कुन्दरी लाह बागान में पलाश वृक्षो की बहुतायत मात्रा में उपलब्धता के कारण फरवरी, मार्च, अप्रैल माह में पूरा वनक्षेत्र पलाश फूल की लालिमा से भरी रहती है। दृश्य अद्भुत एवं मनमोहक बना रहता है। आहरों में नौका विहार, रेस्टोरेंट, पार्क इत्यादि का निर्माण आसानी से किया जा सकता है।पलामू क्षेत्र में एक बड़ी आबादी निवास करती है लेकिन पर्यटन स्थल के अभाव के कारण नागरिको को जिले/राज्य के बाहर अक्सर अवकास के दिनों में जाना पड़ता है। जिस कारण बड़े राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। पर्यटन मंत्री ने सुनने के बाद इसे गम्भीरता से देखने का आश्वासन दिया एवं आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि कुन्दरी लाह बागान को इको फ्रेंडली पार्क के रूप में विकसित करके पलामू जिले में पर्यटक क्षेत्र में विकास अवश्य होगा।

Post a Comment

0 Comments