दिनांक- 04 मई 2025 को
आयोजित होने वाली NEET-(UG)
परीक्षा 2025 को लेकर सभी
केंद्रअधीक्षकों, सिटी को-
ऑर्डिनेटर NTA के साथ बैठक
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा निर्गत निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित रूप से कराने का निर्देश
दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु व्हील चेयर एवं उसे चलाने हेतु कर्मी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश
पुलिस प्रशासन से नोडल पदाधिकारी रहेंगे जो सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आज दिनांक- 28 अप्रैल 2025 को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित सभागार में दिनांक- 04 मई 2025 को आयोजित होने वाली NEET-(UG) परीक्षा 2025 को लेकर सभी केंद्रअधीक्षकों, सिटी कोऑडिनेटर NTA के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, श्री उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था रांची, श्री राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक यातायात रांची, जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, श्री विनय कुमार उपस्थित एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
दिनांक 04.05.2025 को आयोजित होने वाली NEET (UG) परीक्षा 2025 के आलोक में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी परीक्षा के सफल संचालन हेतु निम्न निर्देश दिए गए:-
(1) विद्युत व्यवस्थाः अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, कुसई. डोरंडा, रांची को परीक्षा की तिथि से एक दिन पूर्व दिनांक 03.05.2025 से दिनांक 04.05.2025 तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करेने का निर्देश दिया गया। सभी केन्द्राधीक्षक अपने अपने परीक्षा केन्द्रों में जेनरेटर की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
(2) व्हील चेयर की उपलब्धताः- सभी केन्द्राधीक्षक को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों में दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु व्हील चेयर एवं उसे चलाने हेतु कर्मी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
(3) जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का परिभ्रमणः दिनांक 29.03.2025 द्वारा गठित जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति के सदस्यगण सभी उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण परीक्षा की तिथि के पूर्व करते हुये सभी आवश्यक तैयारियां कराना सुनिश्चित करेंगे जिसको लेकर सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
(4) परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाः सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की तिथि के एक दिन पूर्व दिनांक 03.05.2025 से परीक्षा के दिन दिनांक 04.05.2025 तक केन्द्राधीक्षक के सहयोग, भीड़ नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया।
(5) परीक्षार्थियों का फिस्कींग राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा परीक्षार्थियों के फिस्कींग हेतु प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के फिस्कींग हेतु 03 पुरुष एवं 02 महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एच.एच.एम.डी. के साथ करने का निर्देश दिया गया।
(6) यातायात प्रबंधनः पुलिस अधीक्षक, यातायात, राँची को सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की तिथि दिनांक 04.05.2025 को सुगम यातायात हेतु अतिरिक्त यातायात पुलिस बलों की प्रनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।
(7) परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त व्यवस्थायेंः सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा की तिथि के पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर नियमानुसार सी.सी.टी.वी. एवं जैमर का अधिष्ठापन संबंधित एजेंसियों से सनन्वय स्थापित करते हुये ससमय कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
(8) पुलिस नोडल पदाधिकारी परीक्षा के सफल संचालन हेतु निदेशानुसार एक पुलिस नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया।
(9) परीक्षा में संलग्न सभी पदाधिकारी/कर्मी उक्त के अतिरिक्त राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा निर्गत निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित रूप से कराने का निर्देश दिया गया।
0 Comments