शैक्षणिक सत्र 2025-26 में RTE
एक्ट के अंतर्गत 25% अभिवंचित
वर्गों के बच्चों का नामांकन निजी
विद्यालय में करने हेतु ऑनलाइन
नामांकन प्रक्रिया की समीक्षा
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक
अभिभावक द्वारा जो जन्म प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र जमा किया गया है। जिसकी वैधता की जांच दिनांक 01 मई 2025 तक ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया गया
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस नगर निगम , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सदर हॉस्पिटल/ RIMS अधीक्षक, जिला शिक्षा अधीक्षक रांची के साथ बैठक करते हुए आज दिनांक- 28 अप्रैल 2025 समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में RTE एक्ट के अंतर्गत 25% अभिवंचित वर्गों के बच्चों का नामांकन निजी विद्यालय में करने हेतु ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा अभिभावक के द्वारा नामांकन हेतु जन्म प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र जमा किया गया है। जिसकी वैधता की जांच दिनांक 1 मई 2025 तक ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया गया।
अगली समीक्षा बैठक 1 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा। जिसमें पुनः समीक्षा की जाएगी।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रांची, श्री राजीव कुमार एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments