केंद्रीय खेल मंत्री (भारत सरकार) से पारा थ्रो बॉल के खिलाड़ियों ने किया मुलाकात

केंद्रीय खेल मंत्री (भारत सरकार)

 से पारा थ्रो बॉल के खिलाड़ियों

 ने किया मुलाकात


केंद्रीय खेल मंत्री (भारत सरकार) डॉ.मनसुख मंडाविया जी के साथ आज रांची में मुलाकात करने का अवसर प्राप्त हुआ साथ ही साथ माननीय मंत्री ने पारा खेल की जानकारी ली , पारा थ्रो बॉल एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त करने के लिए दोनों वर्ग के मुकेश कंचन, सनोज महतो, पवन लकड़ा, मुकेश कुमार, राजेश मेहता, महिमा उरांव, अनीता तिर्की, पुष्पा मिंज, तारामणि लकड़ा, प्रतिमा तिर्की, असुंता टोप्पो, संजुक्ता एक्का इन सभी एशियन खिलाड़ी को माननीय मंत्री महोदय ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया । मौके पर भाई शशांक राज ( प्रदेश अध्यक्ष,@BJYM), समाजसेवी बड़े भाई ललित ओझा जी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments