कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 9 तक में नामांकन को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक


कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय

 एवं झारखंड बालिका आवासीय 

विद्यालय में कक्षा 6 से 9 तक में 

नामांकन को लेकर जिला 

स्तरीय समिति की बैठक



उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 में वर्ग 6 में कुल- 950 नामांकन, वर्ग-7 में कुल- 34 नामांकन, वर्ग 8 में कुल- 65 नामांकन, वर्ग - 9 में 87 नामांकन एवं झारखण्ड बालिका आवासिय विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 में वर्ग 6 में कुल- 250 नामांकन, वर्ग-7 में कुल- 17 नामांकन, वर्ग 8 में कुल- 04 नामांकन, वर्ग - 9 में 06 नामांकन हेतु कुल रिक्ति/सीटों में नामांकन की स्वीकृति दी गई

झारखण्ड बालिका आवासिय विद्यालय एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में सुरक्षा का अच्छा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज दिनांक- 25 अप्रैल 2025 समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित सभागार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 9 तक में नामांकन को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।

उपायुक्त द्वारा छात्राओं के नामांकन प्रक्रिया आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।


कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 में वर्ग 6 में कुल- 950 नामांकन, वर्ग-7 में कुल- 34 नामांकन, वर्ग 8 में कुल- 65 नामांकन, वर्ग - 9 में 87 नामांकन हेतु कुल रिक्ति/सीटों में नामांकन की स्वीकृति दी गई।

झारखण्ड बालिका आवासिय विद्यालय

झारखण्ड बालिका आवासिय विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 में वर्ग 6 में कुल- 250 नामांकन, वर्ग-7 में कुल- 17 नामांकन, वर्ग 8 में कुल- 04 नामांकन, वर्ग - 9 में 06 नामांकन हेतु कुल रिक्ति/सीटों में नामांकन की स्वीकृति दी गई।

उपायुक्त ने अनुशंसित छात्राओं के चयन को लेकर आधार बिंदुओं नियमानुसार विभिन्न चयन आधारों छात्राओं के दृष्टिगत छात्राओं की अनुशंसा की गई है। समीक्षा के उपरांत जिला स्तरीय समिति द्वारा सर्वसम्मति से उक्त छात्राओं को अनुशंसित किया गया।

झारखण्ड बालिका आवासिय विद्यालय एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में पेय जल के बारे विस्तृत जानकारी ली गई

उपायुक्त द्वारा गर्मी को देखते हुए सभी झारखण्ड बालिका आवासिय विद्यालय एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में पेय जल के बारे में जानकारी लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की DMFT फंड से इन आवासीय विद्यालयों में सब विद्यालयों से सूची प्राप्त करते हुए, उन विद्यालयों में किचन निर्माण, शौचालय, पेय जल, क्लास रूम पूरा कराने का निर्देश दिया गया।


सुरक्षा के विशेष इंतजाम कराने के निर्देश

उपायुक्त द्वारा सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की झारखण्ड बालिका आवासिय विद्यालय एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में सुरक्षा की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। कोई अनअधिकृत व्यक्ति विद्यालय के कैंपस में नही आए। बच्चों की सुरक्षा के लिए इन छात्रावास में के चारों ओर घेराव कराने के भी निर्देश दिए गए। साथ इन छात्रवास में मेडिकल चेकअप कैंप समय- समय पर लगाने के भी निर्देश दिए गए ।

उपायुक्त द्वारा ड्रॉप आउट बच्चों की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए इस पर कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज एवं सभी BEEOs, वार्डन तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments