ख़राब ट्रांसफार्मर जिला
परिषद आदिल अज़ीम के
सहयोग से हुआ ठीक,
ग्रामीणों में खुशी
रांची: विगत कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बलसोकरा वासियों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। तो वही ग्रामीणों ने अलग-अलग माध्यमों से ट्रांसफार्मर ठीक कर लगवाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद ग्राम में बिजली की समस्या दूर नहीं हो रही थी। बलसोकरा ग्राम वासियों द्वारा बिजली समस्या की जानकारी जिला परिषद सदस्य आदिल अज़ीम को दिए। ग्रामीणों कि समस्या को देखते हुए आदिल अज़ीम ने रात में ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर के तत्काल ठीक कर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने को कहा। समस्त ग्राम वासियों द्वारा जिला परिषद आदिल अज़ीम के प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर जमील अंसारी, मंजूर अंसारी, मो मतीन, मो कलीम, मो हसीब, मो नसीम, अफरोज आलम, मो रियाज, मो शकील, मो आसिफ, नौशाद आलम, फिरोज आलम, अब्दुल कुद्दूस, नाजिर आलम, अब्दुल मनान, परवेज आलम समेत कई लोग थे।
0 Comments