प्रेस रिपोर्ट - सेवा, साधना,
शिक्षा एवम आरोग्य का केंद्र
बनेगा- पवित्रम सेवा धाम
पवित्रम सेवा परिवार की मासिक बैठक धनबाद के कोयला नगर मे प्रस्तावित पवित्रम सेवा धाम पर रविवार की शाम आयोजित की गई, जिसमे वर्तमान में चल रही सेवा गतिविधियों पर चर्चा एवम कई महत्वपूर्ण सेवा प्रकल्प बहुत शीघ्र शुरू करने पर विचार हुआ ,बच्चों के लिए बुक बैंक, सीनियर सिटीजन के लिए लाइबेरी, होमियोंपेथीक ओषधालय,गो उत्पाद का निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र, घायल बीमार गायों के लिए पशु- चिकित्सालय शुरू करने पर विचार किया गया, इन सभी सेवा प्रकल्पों का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके, इन सभी बातो पर भी विचार किया गया। पवित्रम सेवा परिवार पिछले कई वर्षो से बीमार - घायल गोवंश की सेवा चिकित्सा, गाँव गाँव मे जैविक खेती एवं गोउत्पादों का निःशुल्क प्रशिक्षण, किसानों के घरों में फलदार पेड़ो का रोपण,बच्चो के बीच पर्यावरण जागरूकता हेतु सीड बॉल ,इको ब्रिक्स बनाने का प्रशिक्षण, घर घर मे प्रतिदिन अग्निहोत्र के लिए जागरूकता हेतु कार्य कर रहा है, बैठक का संचालन अजय भरतिया ने किया। सभी ने अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने, पवित्रम के विचारों को घर घर पहुंचाने पर बल दिया, अभी पिछले कुछ दिनों से पवित्रम की टीम विभिन्न कॉलेजो मे जाकर बच्चों को आरोग्य जागरूकता, योग, ध्यान, व्यक्ति निर्माण, राष्ट्र भक्ति एवं पर्यावरण रक्षा से संबधित प्रशिक्षण दे रही है, कॉलेज के बच्चे ब्लड डायरेक्टरी भी तैयार कर रहे है, लोगों को पवित्रम सेवा परिवार के बारे मे बता रहे है, पवित्रम सेवा परिवार की वेबसाइट भी बन तैयार हो गयी है, जिस माध्य्म से कोई भी व्यक्ति संस्था से जुड़ सकता है, संस्था की गतिविधियों के बारे मे जान सकता है। पवित्रम सेवा परिवार की महिला इकाई पवित्रम मातृशक्ति के नाम से विभिन्न शहरों में कार्यरत है जो महिलाओं को प्रशिक्षित करने, स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही है , बच्चो को संस्कृति एवं संस्कारो से जोड़ने के लिए पवित्रम संस्कार वाटिका कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जा रहा है ।

0 Comments