बिना जायज कारण के दाखिल ख़ारिज अस्वीकृत करने वालें मामलों को लेकर रातु अंचल कार्यालय में जाँच की गई

 

बिना जायज कारण के दाखिल

 ख़ारिज अस्वीकृत करने वालें 

मामलों को लेकर रातु अंचल 

कार्यालय में जाँच की गई


★उपायुक्त रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी रांची, श्री अखिलेश कुमार ने अंचल कार्यालय रातु पहुंच कर जाँच किया

★बिना जायज कारण के दाखिल ख़ारिज अस्वीकृत करने को लेकर रैंडम 05 अस्वीकृत दाखिल ख़ारिज आवेदन कि जाँच कि गई

उपायुक्त रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को जिला परिवहन पदाधिकारी रांची, श्री अखिलेश कुमार ने अंचल कार्यालय रातु पहुंच बिना जायज कारण के 10 डिसमिल तक के भूमि का दाखिल ख़ारिज अस्वीकृत करने को लेकर रैंडम 05 अस्वीकृत दाखिल ख़ारिज आवेदन कि जाँच कि गई। जिसमें अस्वीकृत आवेदन जाँच करने में सही पाई गई। लेकिन इसे तय सीमा से ज्यादा रखा गया था। जिसपर अंचल अधिकारी रातु को निर्देश दिया गया, दिए गए समय के अनुसार दाखिल ख़ारिज के मामलें का निष्पादन करें।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी रातु से सभी लंबित दाखिल ख़ारिज के सूची मांगी गई तथा सभी लंबित दाखिल ख़ारिज के मामलें का 07 दिनों में निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही 10 डिसमिल तक जो दाखिल ख़ारिज के मामलें अस्वीकृत किए गए है, उन सबकी विस्तृत केस संख्या के साथ सूची कि मांग कि गई है, ताकि बिना जायज कारण के दाखिल ख़ारिज के मामलें बिना ठोस कारण के अस्वीकृत किए गए है, उनकी जाँच कि जा सकें।

जानकारी हो कि उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारी को यह स्पस्ट निर्देश दिया गया की अंचल में आने वालें दाखिल ख़ारिज ससमय कराए। दाखिल ख़ारिज/भूमि सम्बंधित मामलें जिन अंचलों में काफ़ी समय से लंबित है, वैसे अंचलों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया। साथ में उपायुक्त द्वारा कहा गया की दाखिल ख़ारिज के मामलें अंचलों में आते है उन्हें बिना जायज कारण के अस्वीकृत ना करें। अस्वीकृत करने से पहले ऐसे मामलों का अच्छे से मूल्यांकन कर ले। जिसपर उपायुक्त ने कहा की जिन अंचलों में बिना जायज कारण के दाखिल ख़ारिज के मामलें बिना ठोस कारण के विभिन्न अंचलों में अस्वीकृत किए गए है, वैसे मामलों का जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा जाँच कराया जाएगा। जाँच में दोषी पाए जाने पर सम्बंधित पदाधिकारी पर प्रपत्र क गठित की जाएगी।

इस दौरान अंचल अधिकारी अंचल अधिकारी रातु, श्री रविकुमार एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments