जिला के वरीय पदाधिकारियों
के साथ महत्वपूर्ण बैठक
उपायुक्त रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक
बिना जायज कारण के दाखिल ख़ारिज अस्वीकृत करने वालें मामलों की जाँच की जाएगी
जो अबुआ आवास तैयार है, उसमें जल्द से जल्द गृह प्रवेश कराने के निर्देश
झारखण्ड मंईया सम्मान योजना की लाभुकों की बैंक खाताओं का आधार लिंकिंग कराए
राजस्व कैंप लगाने की कार्ययोजना बनाये
DJ के संबंध में सभी धर्मों के प्रतिनिधि के साथ बैठक करने के निर्देश
03 मई 2025 प्रस्थावित अधिवक्ता आभार यात्रा एवं 10 मई 2025 पूर्वी क्षेत्रीय परिसर (EZC) को होने वालें कार्यक्रम को लेकर विशेष निर्देश दिए गए
उपायुक्त रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 को समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बिना जायज कारण के दाखिल ख़ारिज करने वालें मामलों की जाँच की जाएगी
उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारी को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया की अंचल में आने वालें दाखिल ख़ारिज ससमय कराए। दाखिल ख़ारिज/भूमि सम्बंधित मामलें जिन अंचलों में काफ़ी समय से लंबित है, वैसे अंचलों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया। साथ में उपायुक्त द्वारा कहा गया की दाखिल ख़ारिज के मामलें अंचलों में आते है उन्हें बिना जायज कारण के अस्वीकृत ना करें। अस्वीकृत करने से पहले ऐसे मामलों का अच्छे से मूल्यांकन कर ले। जिसपर उपायुक्त ने कहा की जिन अंचलों में बिना जायज कारण के दाखिल ख़ारिज के मामलें बिना ठोस कारण के विभिन्न अंचलों में अस्वीकृत किए गए है, वैसे मामलों का जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा जाँच कराया जाएगा। जाँच में दोषी पाए जाने पर सम्बंधित पदाधिकारी पर प्रपत्र क गठित की जाएगी। साथ ही सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की राजस्व सम्बंधित मामलें राजस्व शाखा में जाए
online पंजी-2 में सुधार का कैम्प लगाने का अपर समाहर्ता को निर्देश मिला
उपायुक्त ने सम्बंधित पदाधिकारियों से विशेष रूप से पंजी-2 का डिजिटाइजेशन में सुधार की कैम्प लगाने का निर्देश दिया। साथ ही सरकारी भूमि में कब्ज़ा, दाखिल ख़ारिज के मामलें में ध्यान देने को कहा।
अबुआ आवास के बारे में समीक्षा
उपायुक्त रांची ने जिला में निर्माण हो रहें अबुआ आवास के बारे जानकारी लेते हुए कहा की अब तक कितने अबुआ आवास पूरा हो गया है। उन्हें भुगतान समय पर हो रहा है, की नही इसकी समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने उप विकास आयुक्त से कहा की जो अबुआ आवास तैयार है, उसमें जल्द से जल्द गृह प्रवेश कराए
झारखण्ड मंईया सम्मान योजना की जानकारी
उपायुक्त द्वारा झारखण्ड मंईया सम्मान योजना की राशि लाभुकों के खाते में जा रही है, की नही इसकी जानकारी लिया गया । जिसपर सम्बंधित पदाधिकारी द्वारा बताया की मार्च माह की राशि लाभुकों के खाते में जा चुकी है। जिन लाभुकों की राशि नही गई है उनका त्रुटि सुधार किया जा रहा है। उनका आधार लिंकेज कराया जा रहा है। जिसपर उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा इसके लिए एक्शन प्लान बनाए। साथ लाभुकों की सूची बैंकवार/पंचायतवार बनाए जिनकी राशि उनके खाते में नही गई है।
राजस्व कैम्प लगाने की उपयुक्त ने निर्देश दिए
उपायुक्त ने सम्बंधित पदाधिकारियों से राजस्व कैंप में अबतक लंबित मामले क्यों है, जिसमें खास करके नामकुम, कांके, रातु, शहर एवं अन्य अंचलों में राजस्व कार्यों पर विशेष ध्यान दे।
अबुआ साथी पर आए सभी शिकायतों को लेकर समीक्षा
उपायुक्त ने सभी वरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की जिला प्रशासन द्वारा जो अबुआ साथी 9430328080 जन शिकायत हेतु बनाया गया है। इसमें आए सभी शिकायतों का हर सप्ताह समीक्षा किया जाएगा। जिससे आम लोगों की शिकायत को त्वरित गति से निष्पादन कराया जा सकें।
DJ के संबंध में सभी धर्मों के प्रतिनिधि के साथ बैठक करने के निर्देश
उपायुक्त द्वारा सम्बंधित अधिकारी से कहा की सभी धर्मो के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक करें जिससे सभी धर्मों के प्रतिनिधि जिला प्रशासन के साथ DJ के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया जा सके ।
03 मई 2025 को प्रस्तावित अधिवक्ता आभार यात्रा एवं 10 मई 2025 पूर्वी क्षेत्रीय परिसर (EZC) को होने वाले कार्यक्रम को लेकर विशेष निर्देश दिए गए
इन दोनों कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त द्वारा सम्बंधित सभी पदाधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिया गया।
समाहरणालय परिसर के आस-पास अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश
उपायुक्त द्वारा सम्बंधित पदाधिकारियों को समाहरणालय परिसर के आस-पास अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा की अतिक्रमण बार-बार ना हो इसपर विशेष ध्यान दे। इससे जाम की समस्या को कम किया जा सकता है।
100 एंटरप्राइजेज के सम्बंध में तेजी लाने का निर्देश दिया
उपायुक्त द्वारा बैठक में 100 एंटरप्राइजेज के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कहा की उद्यमिता और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए कार्य करें। जिससे विभिन्न क्षेत्रों में 100 नए व्यवसायों या उद्यमों को शुरू करने और विकसित करने में जिला अग्रणी भूमिका निभाए।
उपायुक्त ने बैठक में सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा की इस बैठक में जितने भी दिशा-निर्देश दिए गए है। इन सभी निर्देशों का समय-समय पर फॉलोअप हो।
0 Comments