शांति फाऊंडेशन से जुड़े
विनोद कुमार दुबे और
उपप्रधानाचार्या सिमरन कौर
के साथ प्रिंसिपल हरवंश कौर
जी अवार्ड लेती हुई
प्रिंसिपल हरवंश कौर को मिला इंटरनेशनल एजूकेशन लिडरसीप अवार्ड
मुंबई= शांति फाऊंडेशन गोंडा की ओर से गुरुनानक स्कूल एन्ड जूनियर कालेज भांडुप मुंबई की प्रिंसिपल हरवंश कौर को इंटरनेशनल एजूकेशन लिडरसीप अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड उत्तम और सुचारू रूप से शैक्षणिक सेवा को देखते हुए दिया गया है। आपने सदैव स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के हित में कार्य करते हुए स्कूल और कॉलेज को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग देती रही। आपके कार्य प्रणाली की विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भी हमेशा सराहना करते हैं।
आपके उज्जवल भविष्य की कामना शांति फाऊंडेशन परिवार करता है। आपके विषय में विस्तृत जानकारी और विवरण विनोद जी से प्राप्त हुई ।
0 Comments