रांची जिला के सभी पंचायतों में झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग के लिए कैंप का आयोजन

रांची जिला के सभी पंचायतों 

में झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां 

सम्मान योजना के लाभुकों के 

आधार सीडिंग के लिए कैंप का आयोजन



जिला के सभी पंचायतों में आज अपराह्न 3ः00 बजे तक लाभुकों की होगी आधार सीडिंग

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने निदेश पर पंचायतवार कैंप का आयोजन

शहरी क्षेत्र के लाभुकों के लिए संबंधित बैंक में आधार सीडिंग की व्यवस्था

03.04.2025 या उसके बाद एकमुश्त तीन महीने की सम्मान राशि पाने वाले लाभुकों का किया जायेगा आधार सीडिंग

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निदेशानुसार आज दिनांक 29.04.2025 को जिला के सभी पंचायतों में झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें योजना अंतर्गत लाभुकों के बैंक खाते से आधार सीडिंग की जा रही है। आज अपराह्न 3ः00 बजे तक कैंप में झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग का कार्य किया जायेगा। शहरी क्षेत्र के लाभुकों के लिए संबंधित बैंक में आधार सीडिंग की व्यवस्था की गयी है।

इन लाभुकों की हो रही आधार सीडिंग

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने योजना अंतर्गत लाभुकों से कैंप में उपस्थित होकर अपना आधार सीडिंग कराने की बात कही गयी है। कैंप में उन लाभुकों के बैंक खाते से आधार सीडिंग की जा रही है, जिन्हें 3 महीने की एकमुश्त सम्मान राशि 7500 रुपए 03.04.2025 या उसके पश्चात मिली है। जिन लाभुकों को 03.04.2025 से पहले एकमुश्त तीन महीने की सम्मान राशि बैंक खाते में स्थानांतरित की गई थी, उन्हें कैंप में आने की आवश्यकता नहीं है, उनका आधार बैंक खाते से सीडेड है।

Post a Comment

0 Comments