बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी
को दिल से बधाई: शारुख रिज़वी
रांची: झारखंड और बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवी सैयद शारुख हसन रिजवी ने एक बयान जारी कर हैदराबाद एमएलसी कोटे पर सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने दूसरी बार श्री मिर्जा रियाजुल हसन को उम्मीदवार बनाकर मुसलमानों में एकता का संदेश दिया है। श्री रियाजुल हसन पार्टी के सक्रिय एवं वफादार सिपाही हैं। हम सभी को उम्मीद है कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। और इससे पार्टी को फायदा होगा। श्री रियाजुल हसन बहुत ईमानदार हैं और दूसरों के दर्द को अपना दर्द समझते हैं। हमने उन्हें बहुत करीब से देखा है। वे राष्ट्रवादी और मुसलमानों के हमदर्द हैं। बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने अल्पसंख्यकों के बीच भी अल्पसंख्यकों पर विश्वास दिखाया है, इसके लिए धन्यवाद।

0 Comments