PGMS पोर्टल पर लंबित
शिकायत के विरूद्ध
कार्रवाई के निर्देश
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री क़े निर्देशानुसार बैठक आयोजित
कई प्रमुख बिंदुओं पर महत्वपूर्ण बैठक करते हुए कई दिशा- निर्देश दिए गए
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री क़े निर्देशानुसार आज दिनांक 07 अप्रैल 2025 को समाहरणालय ब्लॉक- बी स्थित सभागार में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, रांची, श्रीमती मोनी कुमारी द्वारा सभी पणन पदाधिकारी, अनुभाजन क्षेत्र रांची, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, अनुभाजन क्षेत्र, रांची, सभी परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता, अनुभाजन क्षेत्र, रांची, एवं सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर, गोदाम प्रबंधक, अनुभाजन क्षेत्र रांची, सभी डीलर इंचार्ज, सभी डीलर, अनुभाजन क्षेत्र, रांची वार्ड सं0-01 से 53 के साथ कई प्रमुख बिंदुओं पर महत्वपूर्ण बैठक करते हुए कई दिशा- निर्देश दिया।
जिसमें झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत माह मार्च 2025 एवं जून 2024 में आवंटित खाद्यान्न उठाव परिवहन एवं वितरण,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत मार्च 2025 एवं अप्रैल 2025 में खाद्यान्न उठाव, परिवहन एवं वितरण, E-KYC प्रतिवेदन, चना दाल वितरण, नमक वितरण योजना, चीनी वितरण योजनान्तर्गत माह अप्रैल 2024 में लाभुकों के बीच वितरण, सोना-सोबरन घोती साड़ी, लुंगी वितरण योजना (वितरण एवं भुगतान), PGMS पोर्टल पर लंबित शिकायत के विरूद्ध कार्रवाई, राशन का उठाव नहीं करने वाले लाभुकों की सूची इन सभी की समीक्षा करते हुए इसे तय समय सीमा में पूरा कराने का निर्देश दिया गया।


0 Comments