MS Act 2013 एवं MS Act 2013 Rules लागू करने के निमित सर्वेक्षण से जुड़े चरण की समय सीमा निर्धारित की गई है

 

MS Act 2013 एवं MS Act 2013

 Rules लागू करने के निमित सर्वेक्षण

 से जुड़े चरण की समय सीमा 

निर्धारित की गई है



उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची, श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर आज दिनांक-17 अप्रैल 2025 को समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में प्रोजेक्ट डायरेक्टर ITDA सह जिला कल्याण पदाधिकारी रांची, श्री संजय कुमार भगत ने सभी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय WP (C)No-324/2020 डॉ० बलराम सिंह बनाम यूनियन ऑफ इंडिया & अन्य में दिनांक-20.10.2023 को पारित आदेश के आलोक में Manual Scavengers का शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे कराने का निदेश देते हुए MS Act 2013 एवं MS Act 2013 Rules लागू करने के निमित सर्वेक्षण से जुड़े चरण की समय सीमा निर्धारित की गई है। जिसमें Manual Scavengers के Conducting के लिए जिला स्तरीय सर्वे समिति (DLSC) का गठन हेतु निर्देश प्राप्त है । जिसमें जिला स्तरीय सर्वे समिति गठित की गई है।

जिसमें उक्त समिति का दायित्व हो कि MS Act 2013 में सन्निहित दिशा-निर्देश के आलोक में Manual Scavengers का सर्वे निर्धारित समय सीमा के अनुसार इसे पूरा करायेंगे।

Post a Comment

0 Comments