जिला परिषद सदस्य ने किया 100 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

जिला परिषद सदस्य ने किया

 100 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन


रांची : प्रखंड के सोंस सरना टोली में रविवार को जिला परिषद सदस्य आदिल अज़ीम ने 100 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इस दौरान कहा कि पहले से गांव में लगा ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी लोगों ने एक दिन पूर्व दी थी। इसके बाद विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने का आग्रह किया। समस्या को देखते हुए तत्काल 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर का अनुशंसा किया। इस क्षेत्र में अधिकतर गरीब ग्रामीण, किसान रहते हैं और ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। अदिल अज़ीम ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर लग जाने से ग्रामीणों को अब अंधेरे में रात बितानी नहीं पड़ेगी और इस भीषण गर्मी में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह हमारी मातृभूमि है और मातृभूमि की सेवा करने में बहुत खुशी होती है। मुझे अपने गांव के लोगों ने इस काबिल बनाया है कि आज मैं पूरे चान्हो प्रखंड क्षेत्र में समस्याओं के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं। ग्रामीण किसी भी तरह की समस्या हो तो उन्हें बताएं। मौके पर अजय महतो इम्तियाज आलम मोहम्मद सईद रंजीत उरांव मंगरी उराव नसरुल अंसारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments