मस्जिद जाफरिया में हज
ट्रेनिंग कैंप हज अरकान
की दी जानकारी
रांची: मस्जिद जाफरिया रांची में इस्लामिक टूर एंड ट्रेवल्स लखनऊ की ओर से हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में हज यात्री शामिल हुए। ट्रेनर झारखंड सुननी वक्फ बोर्ड के सदस्य सह मस्जिद जाफरिया रांची के इमाम व खतीब हजरत मौलाना हाजी सैयद तहजीबुल हसन रिज़वी ने हज के पाक सफर के शुरू होने से मुकम्मल होने तक के अरकानों की जानकारी दी। इसमें हज के विशेष पांच दिनों में होने वाले अरकान के बारे में भी बताया गया। जैसे खाना काबा का तवाफ, सफा मरवा की दौड़ लगाना, अरफात, मीना, कुर्बानी जैसे हर बातों को बताया। हज यात्रा पर जा रहे हबीब अहमद को मस्जिद जाफरिया में इस्लामिक टूर एंड ट्रेवल्स लखनऊ की ओर से सम्मानित किया गया। आखिर में मौलाना सैयद तहजीबुल हसन ने मुल्क की तरक्की, खुशहाली, अमन सलामती और मेल मुहब्बत, एकता के लिए दुआ की। इस मौके पर सैयद नेहाल हुसैन सरियावी, सैयद जावेद हैदर, जसीम रिज़वी, इकबाल फातमी, नदीम रिज़वी, हाशिम, इकबाल हुसैन, अशरफ रिज़वी, हबीब अहमद, अता इमाम रिज़वी, सैयद शाहरुख हसन रिज़वी, फ़राज़, समेत कई लोग थे।
0 Comments