पत्रकार आदिल रशीद
उस्मानिया अवार्ड
2025 से सम्मानित
रांचीः उस्मानिया एजुकेशनटल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा जलसा ए दस्तार बंदी व इफ्तेतह इजलास जामिया उस्मान बिन अफ्फान के मौके पर खोरी महुआ गिरिडीह में किया गया। जिसकी अध्यक्षता झारखंड के शेखुल हदीस हज़रत मौलाना मुफ्ती नज़र तौहीद ने किया। और संचालन नकीब हिंदुस्तान जनाब मुजाहिद हसनैन हबीबी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दारूल उलूम देवबंद के हजरत मौलाना इरफान एवं विशिष्ट अतिथि फातिमा गर्ल्स एंड बॉयज एकेडमी के निदेशक हजरत मौलाना नसीम अनवर नदवी, शायर इस्लाम जनाब दिल खैराबादी, असद आज़मी और मुफ्ती इजहार, मुफ्ती अकरम, मौलाना मंजूर कासमी, हजरत मौलाना मुफ्ती सनाउल्लाह, मुफ्ती नसीम, मुफ्ती गुलाम रसूल, हजरत मौलाना मुहम्मद रुस्तम, हजरत मौलाना मुहम्मद जौहर, मौलाना मुजाहिद साहब कासमी, हजरत मौलाना मुहम्मद मासूम, हजरत मौलाना जाहिद हसन, हाफिज मकसूद आलम निदेशक इकरा पब्लिक स्कूल, मुफ्ती अहमद बिन नजर, मौलाना उसामा, मुफ्ती मोहम्मद थे। इस जलसा ए दस्तार बंदी में विभिन्न संस्था एवं मीडिया के प्रतिनिधियों को सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाने के फलस्वरूप मोमेन्टो, शॉल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रोग्राम में पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत कम समय में अपना एक अलग पहचान रखने वाले रांची के पत्रकार मो आदिल रशीद को उस्मानिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा उस्मानिया अवार्ड 2025 देकर सम्मानित किया। इनके अलावा मुफ्ती अहमद बिन नज़र, मौलाना नसीम अनवर नदवी, पत्रकार नकी इमाम रिज़वी, महताब आलम, अबुजर गफ्फारी, नाजिश मलिक, इस्लामिक मीडिया, जोहार समाचार को सम्मानित किया गया। उस्मानिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना इलियास ने कहा कि इस दौर में सच्ची पत्रकारिता करना बहुत मुश्किल है। मेरे साथी आदिल रशीद हमेशा समाज के कामों में आगे रहते हैं। मसलक बेरादरी से ऊपर उठकर काम करते हैं और उलेमा के बड़े अजीज है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में समाज के लिए कार्य करेंगे। इस जलसे में सैंकड़ों लोग शामिल थे।

0 Comments