लापुंग प्रखण्ड के ग्राम कटिंगकेला
पंचायत देनेकेरा में मुख्यमंत्री लघु
एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड रांची
हस्तशिल्पकारों तथा ग्रामीणों के साथ बैठक
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार बैठक
जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्या को सुनने एवं निराकरण करने की पहल को ग्रामीणों द्वारा सराहा गया
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार आज दिनांक 28 मई 2025 को लापुंग प्रखण्ड के ग्राम कटिंगकेला पंचायत देनेकेरा में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड रांची हस्तशिल्पकारों तथा ग्रामीणों के साथ बैठक की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड रांची के श्री अंजन बाड़ा, जिला उद्यमी समन्वयक तथा श्री सोनू सुशांत एक्का,प्रखण्ड उद्यमी समन्वयक, लापुंग उपस्थित थे।
बैठक में निम्न एजेंड़ा पर चर्चा की गई
(1) उद्योग विभाग, झारखंड सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं PMEGP तथा PMFME (जिसमें 35% के अनुदान के साथ उद्योग इकाई की स्थापना की जाती है) की जानकारी दी गई तथा उक्त योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
(2) जिला प्रशासन द्वारा बनाए अबुआ साथी के बारे में जानकारी दी गई।
(3) हस्तशिपकारों एवं ग्रामीणों को प्रखण्ड के आबुआ ग्रुप में जुड़ने एवं प्राप्त जानकारी को अग्रसारित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
(4) प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना संबंधित जानकारी दी गई।
बैठक में ग्रामीणों की समस्या को सुनने एवं निराकरण करने की पहल को ग्रामीणों द्वारा सराहा गया।


0 Comments