कृषि एवं उद्योग विभाग के सभापति आदिल अजीम की अध्यक्षता में स्थाई समिति की बैठक

कृषि एवं उद्योग विभाग के 

सभापति आदिल अजीम की

 अध्यक्षता में स्थाई समिति की बैठक




रांची। कृषि एवं उद्योग विभाग की स्थाई समिति की बैठक आज दिनांक 3 मई 2025 को सभापति आदिल अजीम की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागर में हुई। आदिल अजीम ने सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया काम में तेजी लाएं। खाद एवं बीज की उपलब्धता की समीक्षा की गयी। कृषकों को डीएपी का उपयोग कम कर जैविक खाद (जैविक खेती) का उपयोग करने हेतु सलाह देने संबंधी चर्चा की गयी, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु केपेन आयोजित करने के संबंध में चर्चा की गयी। सभी खंड और पंचायत से मिट्टी की जांच कराई जा रही है जिससे किसानों को जानकारी मिलेगी कोन से जमीन पीआर कोन सा और कितना खाद देना है। इस काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही सभापति आदिल अजीम के द्वारा कृषि विभाग से संबंधित समस्त कार्यक्रमों में सभापति / सदस्यों को बुलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तथा अवगत कराया गया कि प्रोटोकॉल का पालन किया जाये। जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा सही आंकड़ा नहीं बताने पर कड़ी फटकार लगाई। और अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया। साथ ही साथ पूरे जिला के तमाम लैंप्स भवनों को मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया।

मत्स्य पदाधिकारी और कृषि पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। तथा विभागीय मंत्री एवं सचिव को इस बात से अवगत कराने का निर्णय लिया गया। मौके पर जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, स्थाई समिति के सभी सदस्य, जिला के सभी विभाग के जिला पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments