चौकीदार नियुक्ति परीक्षा के
शारीरिक जाँच के लिए योग्य
अभ्यार्थियों की सूची जारी करने
को लेकर जिला चौकीदार
नियुक्ति समिति की बैठक
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक
चौकीदार नियुक्ति हेतु दिनांक- 24 मई से 30 मई 2025 तक खेलगाँव में होगी जांच और दौड़ परीक्षा
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सह अध्यक्ष जिला चौकीदार नियुक्ति समिति रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक- 08 मई 2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा के शारीरिक जाँच के लिए योग्य अभ्यार्थियों की सूची जारी करने को लेकर जिला चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें दिनांक 27.04.2025 को रांची जिला में आयोजित हुए चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को लेकर इसके आगे की कड़ी में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा का शारीरिक जांच हेतु योग्य अभ्यार्थियों की सूची जारी की गई।
यह परीक्षा विभिन्न 15 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। कुल- 295 पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा में जिसमें कुल कुल- 4978 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
दिनांक- 24 मई से 30 मई 2025 तक होगी जांच और दौड़
चौकीदार नियुक्ति हेतु दिनांक- 24 मई से 30 मई 2025 तक खेलगाँव में होगी जांच और दौड़ परीक्षा।
जिसमें पुरुष कुल- 765
महिला- कुल- 164
कुल - 929 अभ्यर्थी शारीरिक जांच में होंगे शामिल।
बैठक में पुलिस अधीक्षक शहर रांची, श्री राजकुमार मेहता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, श्री उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रांची, श्री रामनारायण सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी नक्सल, श्री सुदर्शन मुर्मू एवं अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, श्री किस्टो कुमार बेसरा, स्थापना प्रभारी रांची, श्री बिवेक कुमार सुमन, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, श्री राजीव कुमार उपस्थित थे।
0 Comments