उपायुक्त-सह-जिला
दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ
भजन्त्री द्वारा जनता दरबार का आयोजन
■ जिला वासियों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री
■ समस्याओं के समाधान को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आज दिनांक 08.05.2025 को जिलावासियों के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जनता दरबार में उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। सभी की शिकायतों को बारी-बारी से सुनते हुए उपायुक्त द्वारा आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए यथाशीघ्र समाधान किया जाएगा।
जनता दरबार में विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो विभिन्न विभागों से संबंधित थे। सभी शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के बाद उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए जल्द से जल्द समाधान करें।
0 Comments