जनता दरबार के माध्यम से मिला विकलांग पेंशन, खुशी में युवक ने समाहरणालय की सुसज्जा के लिए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री को भेंट किये पौधे

 

जनता दरबार के माध्यम से 

मिला विकलांग पेंशन, 

खुशी में युवक ने समाहरणालय 

की सुसज्जा के लिए उपायुक्त 

श्री मंजूनाथ भजन्त्री को भेंट किये पौधे


गैरमजरुआ जमीन पर अवैध कब्जे की मापी करेगी जिलास्तरीय टीम

कांके अंचल एक ही जमीन का दो व्यक्तियों के नाम से निर्गत किया गया लगान रसीद

जनता दरबार में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले फरियादियों को प्राथमिकता

दस माइल तुपूदाना के रहने वाले छोटू महली... विकलांग हैं... आज जब वो समाहरणालय की सीढ़िया चढ़ रहे थे तो चेहरे पर मुस्कान थी और हाथों में फूलों का गुच्छा... उन्होंने उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया। दरअसल छोटू महली कई बार विकलांग पेंशन के लिए आवेदन समर्पित कर चुके थे, काम नहीं हुआ तो उन्होंने उपायुक्त के जनता दरबार में फरियाद लगायी थी। पेंशन स्वीकृत भी हुई और बैंक खाते में दो महीने की पेंशन राशि भी आ गयी। खुश छोटू महली ने समाहरणालय की सुसज्जा के लिए पौधे भी भेंट स्वरुप दिये। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री से बात करते हुए छोटू ने आवास दिलाने की भी फरियाद की। उपायुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया कि उसे योजना का लाभ दिलवाया जायेगा।

जनता दरबार में कांके अंचल के कामता मौजा में एक ही जमीन की रसीद दो व्यक्तियों के नाम से निर्गत किये जाने का मामला आया। आवेदक द्वारा बताया गया कि खाता नंबर-4, प्लॉट नंबर- 112 एवं 81, रकबा-75 डिसिमल का निबंधन उनके नाम से है और 2025-26 तक ऑनलाइन रसीद भी निर्गत है और अब भू-माफिया की मिलीभगत से पंजी-2 में छेड़छाड़ करते हुए किसी और के नाम से ऑनलाइन रसीद निर्गत कर दी गयी। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया गया।

गैरमजरुआ जमीन की मापी करेगी जिलास्तरीय टीम

कांके अंचल अंतर्गत मौजा-रेण्डो में गैर मजरुआ जमीन में भू-माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करने की शिकायत की गयी। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा गैरमजरुआ जमीन की जिलास्तरीय टीम द्वारा मापी कर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। जिलास्तरीय टीम में जिलास्तरीय पदाधिकारी, अमीन, संबंधित सीओ, सीआई और कर्मचारी होंगे। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जनता दरबार में सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये गये। बीएनएस की धाराओं के तहत सरकारी जमीन पर कब्जा करने पर 3-10 साल तक की सजा का प्रावधान है।

म्यूटेशन नहीं होने की शिकायत

कांके के शाहिद आलम द्वारा म्यूटेशन लंबित रहने की शिकायत की गयी। उपायुक्त्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जनता दरबार के दौरान की आवेदन की ऑनलाइन स्थिति की जांच करवाई गयी और प्रभारी सीाओ को जांच करते हुए यथाशीघ्र आवेदन के निष्पादन का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में चान्हो के सपारोम के कई ग्रामीण स्कूल दूर हो जाने के कारण पठन-पाठन बाधित होने की शिकायत को लेकर जनता दरबार आये। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा पूरी जानकारी लेते हुए समस्या के समाधान का निर्देश दिया गया।

सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले फरियादियों को प्राथमिकता

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जनता दरबार में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले फरियादियों को प्राथमिकता देते हुए उनकी शिकायत पहले सुनी गयी। जनता दरबार में राजस्व, पेंशन, प्रमाण-पत्र, स्थानांतरण, भूमि पर अवैध कब्जा एवं बिक्री आदि से संबंधित शिकायतों को सुनते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर समाधान के निर्देश दिये गये। लोगों की समस्या सुनने साथ-साथ उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने बुजुर्ग एवं महिलाओं से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी ली गयी।

Post a Comment

0 Comments