मोहर्रम पर्व को लेकर बैठक

 

मोहर्रम पर्व को लेकर बैठक


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक

सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में मोेहर्रम को लेकर आज दिनांक 01 जुलाई 2025 को केन्द्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक राँची, श्री चंदन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण श्री प्रवीण पुष्कर एवं शहर श्री अजित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर श्री उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी, रांची श्री राजेश्वरनाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक यातायात रांची, संबंधित पुलिस पदाधिकारी, सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटि, विभिन्न अखाड़ा एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में विभिन्न मोहर्रम कमिटि, विभिन्न अखाड़ा एवं शांति समिति के प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से मोहर्रम के मद्देनजर बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी बातेें रखी। साफ-सफाई, सुरक्षा, जुलूस निकाले जाने के समय, रुट, लाइटिंग, एंबुलेंस, अखाड़ों के लाइसेंस निर्गत करने आदि पर अपने-अपने सुझाव देते हुए प्रतिनिधियों ने सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की बात कही।

बेहतर से बेहतर व्यवस्था देने का होगा प्रयास - उपायुक्त

उपायुक्त राँची ने कहा कि साफ-सफाई, सुरक्षा, जुलूस निकाले जाने के समय, रुट, लाइटिंग, एंबुलेंस, अखाड़ों के लाइसेंस निर्गत करने आदि पर सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटि एवं विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा जो सुझाव दिये गये हैं, उस पर ध्यान देते हुए प्रशासन की ओर से बेहतर से बेहतर व्यवस्था प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा।

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने शांति समिति के साथ-साथ सभी लोगों से आग्रह किया कि अफवाह फैलने की स्थिति में ससमय जानकारी दें ताकि त्वरित नियंत्रण किया जा सके।

छोटी बात को बड़ा न बनने दें-

बैठक में डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक राँची, श्री चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि छोटी बात को बड़ा न बनने दें, ऐसी स्थिति में सबसे पहले जानकारी अपने खलीफा दें। अगर मामला नहीं सुलझता है तो थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी और फिर बड़े अधिकारियों को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातें ही बड़ी बन जाती हैं, प्रयास करें कि मामले को तुरंत सुलझा लिया जाये। उन्होंने कहा कि जुलूस समय पर निकले और समय पर वापस आ जायें इसका ध्यान रखें। एसएसपी ने कहा कि पर्व के दौरान ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरते जाने की बात कही ताकि असामाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब न हो।

Post a Comment

0 Comments