आगामी दिनांक 30 अगस्त और 1 सितम्बर 2025
को भी निर्धारित कार्यक्रम अनुसार परीक्षाएँ
आयोजित होंगी
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री राँची के मार्गदर्शन में राँची जिला के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित बच्चों के लिए वर्ग प्रथम से अष्टम तक के छात्र छात्राओं के लिए पूर्व योगात्मक मूल्यांकन प्री SA-1 का शानदार उपस्थिति एवं हर्षोल्लासित वातावरण में बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित हुई है।
राँची प्रशासन की नवाचारी अनूठी पहल के तहत हर परीक्षा के पूर्व सभी वांछित तैयारियों के साथ प्रोजेक्ट TEAM-Testing Evaluation Assessment and Mentoring के विस्तृत उद्देश्यों के साथ गठित जिला की आंतरिक विशेषज्ञों की टीम द्वारा प्रारूप आधारित प्रश्नपत्रों के साथ आज हिन्दी और विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई है।
प्राथमिक कक्षाओं के वर्ग तीन से पाँच तक में उर्दू भाषा की भी परीक्षा आयोजित की गई है।
जिले के सभी कोटि सरकारी, अल्पसंख्यक, समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित उत्क्रमित डीपीईपी प्राथमिक विद्यालयों में एक साथ पूरी व्यवस्था के साथ इस अभ्यासिक परीक्षा का आयोजन किया गया है।
जिले के कुल 2128 विद्यालयों में लगभग 86 प्रतिशत उपस्थिति के साथ 167851 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया है।
विद्यालयों में शिक्षकों और बच्चों तथा अभिभावकों के बीच उत्सव सा माहौल रहा है। आगामी दिनांक 30 अगस्त और 1 सितम्बर 2025 को भी निर्धारित कार्यक्रम अनुसार परीक्षाएँ आयोजित होंगी।
प्रत्येक प्रखंड स्तर पर परीक्षा कोषांग गठित करते हुए निरीक्षण अनुश्रवण हेतु अधिकारियों/ शिक्षकों एवं कर्मियों को अधिकृत किया गया है।
डीएसई बादल राज ने कई विद्यालयों का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और बच्चों की उत्साही प्रतिभागिता पर ख़ुशी ज़ाहिर की।
0 Comments