स्वतंत्रता दिवस पर होटल शाह रेसिडेंसी में विशेष दुआइया इजलास का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस पर होटल

 शाह रेसिडेंसी में विशेष

 दुआइया इजलास का आयोजन


रांची: स्वतंत्रता दिवस पर होटल शाह रेसिडेंसी की 13 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आज होटल परिसर में विशेष "दुआइया इजलास" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश की आपसी इत्तेहाद, तरक्की, अमन-शांति और भाईचारे के साथ होटल की उन्नति व खुशहाली के लिए विशेष दुआ की गई। कार्यक्रम में शहर के कई उलेमा, मुफ्ती और काजी समेत सामाजिक कार्यकर्ता, होटल स्टाफ और स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश की आज़ादी की अहमियत और हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है, वहीं होटल की सालगिरह इस बात का प्रतीक है कि मेहनत और सेवा भाव से किसी भी क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल की जा सकती हैं।अल्लाह शाह रिसिडेंसी को मजीद और तरक्की दें और उलेमा के साथ बेहतर सुलूक को कायम रखे। आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया गया। कारी सोहेब अहमद ने नात पाक पढ़ा। फिरको में बट कर रह गई उम्मत रसूल की, ये एक हों तो फिर उसे ताकत वही मिले। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर हाजी मो कलीम ने की और संचालन क़ाज़ी ए शरीयत हजरत मुफ्ती मो अनवर कासमी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत कारी एहसान साहब के तिलावत ए कुरान से हुआ। इस मौके पर मो फहीम, हजरत मुफ्ती अनवर कासमी, हजरत मुफ्ती सलमान कासमी, शहर क़ाज़ी मुफ्ती कमर आलम कासमी, मुफ्ती तल्हा नदवी, मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर कासमी, हजरत कारी सोहेब अहमद, क़ाज़ी उजैर, कारी एहसान, मौलाना मंसूर, मौलाना शहाबुद्दीन, कारी अब्दुल मजीद, कारी इसरायल, कारी रिजवान, कारी खुर्शीद, करी असद, मास्टर अतहर, मौलाना नजमुद्दीन, हाफिज आरिफ, अकील रहमान, सैयद निहाल अहमद, अब्दुल मन्नान, अब्दुल खालिक, पत्रकार गुलाम शाहिद, पत्रकार आदिल रशीद समेत कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments