चेहल्लुम पर निकला
इमाम हुसैन का जुलूस
रांची:- रांची विश्वकर्मा मंदिर मेंन रोड स्थित स्वर्गीय अनवर वकिल के अनवर आर्केड से हजरत इमाम हुसैन अ.स. और कर्बला के शहीदों की याद में चेहल्लुम का मातमी जुलूस निकला गया। जुलूस निकालने से पहले अनवर आर्केड में मजलिस ए अरबीईन का आयोजना किया गया। मजलिस को मौलाना सैयद गुलाम अली नकवी ने संबोधित किया । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पे जुलूस के साथ राष्ट्रीय ध्वज भी था। जुलूस विश्वकर्मा मंदिर लेन मेन रोड से शुरू होकर अंजुमन प्लाजा चौक, उर्दू लाइब्रेरी, डेली मार्केट, टैक्सी स्टैंड, गांधी चौक, चर्च रोड, विक्रांत चौक होते हुए कर्बला स्थित कर्बला चौक स्थित कर्बला पर समाप्त हुआ। उर्दू लाइब्रेरी के पास जुलूस में मौलाना सैयद नसीर आज़मी ने संबोधित किया | कर्बला की याद में गांधी चौक टैक्सी स्टैंड के पास शिया समुदाय के लोगो ने जंजीरी मातम किया | या हुसैन की सदा के साथ लोग मर्सिया ख्वानी कर रहे थे। कासिम अली, शबीह गोपालपुरी, फरहान आबेदी, आज़ाद, गुलामू ईरानी आदि ने नौहा खानी की। विक्रांत चौक मस्जिद ए जाफरिया के निकट जुलूस को सैयद नेहाल अहमद, जय सिंह यादव, अकील रहमान, मोहम्मद इस्लाम, सैयद गुलाम अली नकवी, लोअर बाजार थाना प्रभारी ने संबोधित किया। रांची जिला प्रशासन, कोतवाली डीएसपी, हिंदपीढ़ी थाना, डेली मार्केट थाना, लोअर बाजार थाना प्रभारी अपनी निगरानी में जुलूस को आगे बढ़ा रहे थे, प्रशासन पूरी तरह से सतर्क था। रांची नगर निगम भी पूरी तरह सक्रिय, जुलूस मार्ग पर साफ सफाई, पानी टंकी, लाइट जेनरेटर विशेष इंतजाम किया गया था। जुलूस में सैयद अशरफ हुसैन रिजवी, सैयद एहतेशाम अब्बास,सैयद सुरूर अनवर ताबिश, इकबाल फातमी, इकबाल हुसैन, अता इमाम रिजवी, जावेद हैदर,आगा ज़फ़र विक्टर,ज़ोहैर बाकर, तनवीर हसन, गुलामू ईरानी, अमजद ईरानी, सैयद फ़राज़ अब्बास, फ़राज़ अहमद, नदीम रिज़वी, नदीम रज़ा, आबिद काज़मी, शकील अहमद, काज़िम रज़ा शाहित काई लोग उपस्थित थे।
0 Comments