थाना करैली पुलिस द्वारा 02 गिरफ्तार , कब्जे से चोरी के सामान को बेचने से प्राप्त कुल 4150/ रुपये नकद बरामद

थाना करैली पुलिस द्वारा 02 गिरफ्तार ,

 कब्जे से चोरी के सामान को बेचने से प्राप्त 

कुल 4150/ रुपये नकद बरामद




प्रयागराज। थान करैली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 186/2025 धारा 303(2),324(2), बी0एन0एस0 में प्रकाश मे आये 02 अभियुक्तों 1. तालिब पुत्र अनवर अहमद निवासी ए-386ए जीटीबी नगर थाना करैली कमिश्ररेट प्रयागराज 2. साद आजाम दानिश पुत्र सहिरुद्दीन निवासी ए368/7 जीटीबी नगर थाना करैली जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को तुलसीपुर स्लाटर हाउस के पास थाना क्षेत्र करैली से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से चोरी के सामान को बेचने से प्राप्त कुल 4150/ रूपये नकद बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग मे धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

Post a Comment

0 Comments